अंक 4 : अंशुल ने मचाया गदर

 

Watch

Listen


श्रोताओं की शिकायत रही है कि पॉडभारती का रवैया गीत-संगीत और सिनेमा के प्रति बेरूखी का रहा है। हमें पूरा यकीन है कि पॉडभारती के इस अंक में यह शिकायत दूर हो जायेगी। हमारे चतुर्थ अंक में आप सुन सकते है:

  • भारत-पाकिस्तान के बंटवारे की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म 🎞️ गदर का अनूठा पॉडिकरण
  • सिलिकन वैली में रहने वाले 13 साल के बेहद प्रतिभाशाली एनआरआई बालक अंशुल समर @anshulsamar से खास बातचीत और
  • कनाडा की उड़न तश्तरी यानी स्टार ब्लॉगर समीरलाल @sameerlal की एक अलग तरह की प्रतिभा की एक झलक।

एक अपडेट

Anshul Samar इस अंक के निर्माण के 12 साल बाद 2019 में मेरी अंशुल से LinkedIn पर भेंट हुई। वो अब घनी दाढ़ी वाला 25 वर्षीय युवक है। हर्ष की बात है कि अंशुल को ये इंटरव्यू याद था। अंशुल ने कहा, “हेलो देबाशीष अंकल! वाह, ये तो ब्लास्ट फ्रॉम द पास्ट है। आप मुझे मेरे मिडल स्कूल के दिनों में वापस ले आए, मैंने इसे अपने परिवार को भी भेज दिया। मैं अपनी सीट पर बैठा उस समय किये अपने बड़बोलेपन को सुन रहा हूं, और साथ ही, गहराई से आभारी हूं कि आपने अपने पॉडकास्ट पर 13 साल के बच्चे के लिए समय निकाला। दरअसल आप जैसे लोगों, TiE के मेंटर्स और गेम इंडस्ट्री के अन्य लोगों के प्रोत्साहन के कारण ही मुझे इस पर काम करने का अवसर मिला है। हमने पिछले साल तक अमेज़ॅान पर रसायन विज्ञान के खेल बेचे 🙂 पर मैंने अब एलीमेंटो के काम को समेट लिया है। हाल ही में मैंने अपनी स्नातक डिग्री पूरी की और एआई हार्डवेयर के क्षेत्र में एक नया काम शुरू किया है।

🌸🌸🌸

Listeners have often complained that Podbharati has shown a lack of interest in music, songs, and cinema. We are confident that this issue will address those concerns. In our fourth issue, you can listen to:

  • A unique podcast adaptation of the film “Gadar - ek prem katha,” set against the backdrop of the India-Pakistan partition,
  • A special interview with Anshul Samar @anshulsamar a highly talented 13-year-old NRI boy living in Silicon Valley, and
  • A glimpse of a different kind of talent from Canada’s star Hindi blogger Sameer Lal @sameerlal

Update

Twelve years after the creation of this issue, in 2019, I met Anshul on LinkedIn. Now a 25-year-old with a thick beard, Anshul remembered the interview. He said, “Hello Debashish Uncle! Wow, this is a blast from the past. You took me back to my middle school days, and I’ve shared this with my family. I was sitting at my seat listening to my boastfulness from that time, and I am deeply grateful that you took the time for a 13-year-old on your podcast. It’s thanks to people like you, TiE mentors, and others in the gaming industry that I got the chance to work on this. Until last year, we were selling chemistry games on Amazon 🙂 but I’ve now wrapped up Elementeo. Recently, I completed my degree and started a new job in the AI hardware field."

Comments from the old blog

Sanjeet Tripathi, Jul 23rd, 2007

बढ़िया, डाउनलोड पर लगा दिया है। शुक्रिया!!

समीर लाल, Jul 24th, 2007

चलो, आप लोगों के चलते स्टार ब्लॉगर भी कहला गये. आभार. गदर कथा बहुत पसंद आई. शशी भाई की आवाज का जादू है. बहुत बढ़िया रहा यह पॉड भारती का अंक.

Ajay Brahmatmaj, Jul 24th, 2007

Achcha laga. Gadar ki katha sunte hue vividh bharti aur apne jeevan ke un dino ki yaad aa gayi jab kaan mein trnsistor satakar filmon ki kahani sunte the.bahut achcha.aisi prastuti ke pahle film ke sanchipt details bhi den. Ek laghu katha aur ek kavita ya kavitansh bhi rakhen.dohe,chaupai ya ashar bhi sunaye ja sakte hain. Badhai.

उन्मुक्त, Jul 24th, 2007

अंशुल सामर पैसों से क्या करेंगे? शायद पैसों से, किसी को स्कूल का होमवर्क करने के लिये रख सकते हैं :-)

संजय बेंगाणी, Jul 24th, 2007

मैने गदर फिल्म नहीं देखी थी, आज संक्षेप में सुन ली. बहुत सुन्दर प्रयास. अंशुल एक आदर्श प्रस्तुत कर रहे है. उनकी हिन्दी सुनना मजेदार रहा. समीरलालजी तो स्टार है ही इसमें कहने वाली क्या बात है?

सागर चन्द नाहर, Jul 24th, 2007

गदर की प्रस्तुति सामान्य रही, बाकी अंशुल का साक्षात्कार अच्छा लगा। अंशुल के साक्षात्कार में एक बात यह अच्छी लगी कि उन्होने अंग्रेजी में पूछे प्रश्न का उत्तर हिन्दी में दिया। और समीरलाल जी का लिखा गाना भी खूब भाया।

रविकान्त, Jul 24th, 2007

पॉडभारती की कोशिशें श्लाघ्य हैं. स्थानीयकरण का प्रयास भी सुचिंतित और ताज़गी भरा है. ढेर-सारा साधुवाद. इलाक़ा ऐसा है कि आप जो भी करेंगे नया ही होगा. लेकिन जो पहले से लोकप्रिय और स्थापित है – जैसे कि सिनेमा, और एक हद तक साहित्य – उसके अलावा भी नई ज.मीन तोड़ने की चेष्टा करें. शुक्रिया, रविकान्त.

Shyam Pandey, Jul 30th, 2007

Wow…this is great. Itne dino ke baad aaj pehli paar 5 salon me laga ki mai Vivid bharti Sun raha hoon. Infact your podcasts are far better than Vivid Bharti. Thank You Shashi for bringing in wonderful gift for all the listeners.

G Vishwanath, Jul 30th, 2007

Aapke “podcasts” mujhe bahut achhe lagte hain. “Download” karke, “ipod” ke madhyam se, subah subah Tahalte samay sunta hoon. Sirf ek baar nahin, baar baar sunta hoon. Kya podcast ki “frequency” badhaa nahin sakte? Bahut jyaada intezaar karna padh raha hai. Aasha hai, bhavishya me, har hafte ek nayi podcast sunne ka mazaa milegaa. Debashish aur Shashi lo haardik Badhai

Surya prakash saini, Sep 27th, 2007

hello sir iam surya prakash saini i like to your progarmes

crazypank

lovely podcast . very nice song sameerLal !!!